Rajnath Singh Defence ministry got three times higher than Amit Shah portfolio know top 10 ministries allocation including JP Nadda-Shivraj singh Chouhan – अमित शाह से तिगुना राजनाथ सिंह के मंत्रालय का बजट, जानें
Budget Allocations to Ministries: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को अपना सातवां और मोदी सरकार-3.0 का पहला बजट पेश कर दिया है। वित्त वर्ष 2024-25 के लिए उन्होंने कुल 48 लाख 20 हजार करोड़ रुपये का बजट पेश किया है। उन्होंने रक्षा जरूरतों को देखते हुए वित्त वर्ष 2024-25 के लिए रक्षा मंत्रालय को सर्वाधिक 6,21,940 करोड़ रुपये आवंटित किए, जो पिछले साल के 5.94 लाख करोड़ रुपये से अधिक है। वित्त वर्ष 2024-25 के लिए रक्षा क्षेत्र का कुल बजट भारत सरकार के कुल बजट का 12.9 प्रतिशत है। मोदी सरकार में दूसरे नंबर पर रहने वाले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि घरेलू पूंजी खरीद के लिए 1,05,518 करोड़ रुपये का आवंटन रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता को और गति प्रदान करेगा।
मोदी सरकार में तीसरे नंबर पर रहने वाले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मंत्रालय को कुल 2,19,643.31 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं, जिसमें 1,43,275.90 करोड़ रुपये का बड़ा हिस्सा सीआरपीएफ, बीएसएफ और सीआईएसएफ जैसे केंद्रीय पुलिस बलों के लिए चिह्नित है।
वित्त वर्ष 2024-25 के अंतरिम बजट में गृह मंत्रालय को 2,02,868.70 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे। बड़ी बात ये है कि राजनाथ सिंह के मंत्रालय को अमित शाह के गृह मंत्रालय से करीब तिगुना आवंटन मिला है।
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के स्वास्थ्य मंत्रालय को 2024-2025 के बजट में 90,958.63 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं, जो 2023-24 के संशोधित अनुमान 80,517.62 करोड़ रुपये से 12.96 प्रतिशत अधिक है। अपने बजट भाषण में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कैंसर के उपचार की तीन दवाओं – ट्रैस्टुजुमैब डेरक्सटेकन, ओसिमर्टिनिब और डुरवालुमैब पर सीमा शुल्क में छूट की भी घोषणा की है। वित्त मंत्री ने कहा, ‘‘कैंसर रोगियों को राहत प्रदान करने के लिए, मैं तीन और दवाओं को सीमा शुल्क से पूरी तरह छूट देने का प्रस्ताव करती हूं। मैं चरणबद्ध विनिर्माण कार्यक्रम के तहत मेडिकल एक्स-रे मशीनों में उपयोग के लिए एक्स-रे ट्यूब और फ्लैट पैनल डिटेक्टरों पर बीसीडी (मूल सीमाशुल्क) में भी बदलाव का प्रस्ताव करती हूं।’’
केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह के मंत्रालय के लिए 2.66 लाख करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। वित्त मंत्री ने लोकसभा में अपने बजट भाषण में कहा कि ग्रामीण और शहरी इलाकों में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत तीन करोड़ अतिरिक्त मकानों का निर्माण किया जाएगा।
उन्होंने वर्ष 2024-25 के लिए बजट पेश करते हुए कहा ‘‘इस साल मैंने ग्रामीण अवसंरचना सहित ग्रामीण विकास के लिए 2.66 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया है।’’
शिवराज सिंह के ही पास कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय का भी जिम्मा है। वित्त मंत्री ने कृषि मंत्रालय को 1.52 लाख करोड़ रुपये आवंटित किया है। लोकसभा में 2024-25 का बजट पेश करते हुए सीतारमण ने कहा कि अनुसंधान, टिकाऊ खेती को बढ़ावा देने, तिलहन और दलहन उत्पादन को बढ़ाने और कृषि परिदृश्य में प्रौद्योगिकी को एकीकृत करने के लिए एक व्यापक योजना की रूपरेखा तैयार की गई है।
अपने बजट भाषण में, सीतारमण ने उत्पादकता बढ़ाने और जलवायु-सहिष्णु फसल किस्मों को विकसित करने के लिए कृषि अनुसंधान ढांचे की गहन समीक्षा की आवश्यकता पर बल दिया। वित्त मंत्री ने कहा, ‘‘हमारी सरकार उत्पादकता बढ़ाने और जलवायु-सहिष्णु किस्मों को विकसित करने पर ध्यान केंद्रित करने के लिए कृषि अनुसंधान ‘सेटअप’ की व्यापक समीक्षा करेगी।’’
10 प्रमुख मंत्रालय और उनका बजट आवंटन
रक्षा मंत्रालय को 6.22 लाख करोड़ रुपये आवंटित
ग्रामीण विकास मंत्रालय को 2.66 लाख करोड़ रुपये आवंटित
कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय को 1.52 लाख करोड़ रुपये आवंटित
गृह मंत्रालय को 2.19 लाख करोड़ रुपये आवंटित
शिक्षा मंत्रालय को 1.26 लाख करोड़ रुपये आवंटित
आईटी और दूरसंचार मंत्रालय को 1.28 लाख करोड़ रुपये आवंटित
स्वास्थ्य मंत्रालय को 90,958 करोड़ रुपये आवंटित
ऊर्जा मंत्रालय को 851 करोड़ रुपये आवंटित
सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्रालय को 13,539 करोड़ रुपये आवंटित
व्यापार और उद्योग मंत्रालय को 47559 करोड़ रुपये आवंटित
Source link